/sootr/media/post_banners/a76403ae8f24c2712164aacb331c31dc9eddcc6804b643fe56410213689a8592.png)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत (Indian Cricket Team) को जोर का झटका लगा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।आपको बता दें कि पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
राहुल की जगह सूर्यकुमार टीम में शामिल
BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने लिखा- बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते लोकेश राहुल दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए है और उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है।
विराट-रोहित पहले ही बाहर हो चुके हैं
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए पहले से ही BCCI ने कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दे रखा है। ऐसे में राहुल के चोटिल होने के बाद टीम पर वाकई में इसका बड़ा असर पड़ेगा। केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं। पहले इंग्लैंड का दौरा, फिर IPL फेज-2, उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में राहुल टीम के मुख्य सदस्य रहे।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को यहां फॉलो करें:
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us